[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किढ़वाना के चार कायमखानी व दो जाट युवाओं का अग्निवीर सेंनिक बनने पर हुवा सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किढ़वाना के चार कायमखानी व दो जाट युवाओं का अग्निवीर सेंनिक बनने पर हुवा सम्मान

जनहित एकता समिति ने अग्निवीरो का माला व शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

किढ़वाना : गंगानगर में हुवी ओपन अग्निवीर सेंनिक भर्ती रैली में किढ़वाना के छह युवाओं ने हिस्सा लिया और जिनमे चार कायमखानी अल्ताफ हुसैन पुत्र अरशद खान,समीर खान पुत्र शमशेर खां,जावेद खान पुत्र असलम खां, मोहम्मद आशिक खान पुत्र इस्लाम खां एव दो जाट युवा जितेन्द्र कुमार पुत्र सतवीर सिंह, प्रवीण कुमार पुत्र रोहितास बराला थे। भर्ती के अंतिम परिणाम में सभी छह युवाओं का चयन होने पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला के नेतृत्व में गुरुवार को मस्जिद चौक में माला शॉल एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुवे जाकिर झुंझुनूंवाला ने कहा कि जिले के युवाओं को भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर चाहे चार साल या चौदह साल देश की सीमाओं की सेवा का मौका मिले देश सेवा के लिये हमारे युवा हमेशा आगे रहेंगे युवाओं का सम्मान करने से इनकी हौशला अफजाई होती हैं एवं इनमें देश की सीमाओं पर जाकर सेवा करने का जज़्बा दोगुना हो जाता हैं इस अवसर पर सफीना पुत्री ख़ादिम हुसैन को भी ओलम्पियाड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल लाने पर सम्मानित किया।

इस अवसर पर माला पहनाकर स्वागत करने वालो में मुराद खां फौजी, हवलदार खुर्शीद सिरियासर, कप्तान लियाकत खां, सूबे जाकिर खां, आज़ादनबी, मकसूद खां, अय्यूब खां, अमीन अब्बासी, इकबाल अली, मनवार अली, सफी मोहम्मद, इस्लाम खान, ख़ादिम हुसैन, कय्यूम खान, समीर खां, मोहसिन खान, केकेवाई टीम के अब्बास खां, तालीम हुसैन, व्यवस्थापक जीएसएस आदिल खान, नाबिल खान सहित सभी ग्रमीणों ने सम्मान करते हुवे खुशी व्यक्त की।

Related Articles