स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

सीकर : जिले के अजीतगढ़ कस्बे की ग्राम पंचायत जुगराजपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने मेरा वोट, मेरा अधिकार कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी गोपाल राम यादव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक बसंती लाल शर्मा ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सह प्रभारी विजय कुमार पारीक, अनिता कुमारी, मीना कुमावत, राजेंद्र कुमार गुर्जर, निरंजन सिंह सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।