भोपाल गढ़ विकास समिति खेतड़ी की मासिक बैठक आज भोपालगढ़ स्थिति शिव मंदिर में हरिसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : भोपाल गढ़ विकास समिति खेतड़ी की मासिक बैठक बुधवार को भोपालगढ़ स्थिति शिव मंदिर में हरिसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर हरिसिंह राठौड़ ने उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय लिया। परिचय के साथ सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी । सभी भोपालगढ़ वासी अपने अपने आवास पर अपने अधिकारान नाम लिखे , आगामी स्नेह मिलन कार्यक्रम में अपने परिवार जनों का परिचय करवाये, भोपालगढ़ की आवासीय जानकारी के लिए समिति गठित करे, भोपालगढ़ किले के उत्तर पश्चिमी दिशा के मध्य वायव्य कोण रास्ते को यथावत रखें, तथा आगामी बैठक 5 मई को रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में श्याम सिंह चौहान, लाखन सिंह, उमेश माथुर, विनय कुमार पांडेय, भंवरलाल पारीक, रामावतार सैनी,गौरव स्वामी, दौलत सिंह राठौड़, रघुवीर पारीक अरविंद निर्वाण, गजेन्द्र पारीक, सोहनलाल बारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।