गले में फंदा लगने से रेलवे कर्मचारी की मौत:कपड़े सुखा रहा था, अचानक रस्सी टूट कर गले में फंसी, दम घुटने से मौत
गले में फंदा लगने से रेलवे कर्मचारी की मौत:कपड़े सुखा रहा था, अचानक रस्सी टूट कर गले में फंसी, दम घुटने से मौत

झुंझुनूं : झुंझुनूं में गले में फंदा लगने से रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक अपने घर में कपड़े सुखा रहा था। इस दौरान रस्सी टूटकर गले में उलझ गई जिसे दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई।
मामला मण्डावा थाना क्षेत्र के हुडा की ढ़ाणी, चतरपुरा गांव का है।
मृतक की डयूटी पास ही के गांव नूंआ के रेलवे स्टेशन पर थी। मण्डावा थाना के एएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक संजय कुमार पुत्र प्रेमसिंह जाति जाट अपने घर पर कपडे़ सूखा रहा था। इस दौरान रस्सी टूटने से गले में फंदा लग गया।
काफी देर बाद परिजनों ने देखा तो अचेत अवस्था में पड़ा था। उसके बाद परिजन झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लेकर आए। जहा जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजनाें की रिपोर्ट के बाद बुधवार दोपहर को मृतक का झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच कर रहे है। मृतक रेलवे में कर्मचारी था।