नीमकाथाना के सुरेश ने जीता ब्रोंज मेडल:बेंगलुरु में इंटरनेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लिया भाग, ओलंपिक खेलने की कर रहे तैयारी
नीमकाथाना के सुरेश ने जीता ब्रोंज मेडल:बेंगलुरु में इंटरनेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लिया भाग, ओलंपिक खेलने की कर रहे तैयारी

नीमकाथाना : बेंगलुरु में आयोजित हुई 6वीं इंडियन ओपन एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में नीमकाथाना के सुनारी गांव के सुरेश कुमार ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। सुरेश कुमार ने F54 कैटेगरी में खेलते हुए डिस्कस थ्रो में ब्रोंज मेडल जीता है। सुरेश कुमार कनिष्ठ सहायक अभिलेख पद पर कलेक्ट्रेट झुंझुनू में कार्यरत हैं। सुरेश कुमार ने इस मेडल का श्रेय एनआई एस कोच विशाल कुमार शर्मा को दिया है।
सुरेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने की वजह से कुछ दिनों के लिए इवेंट चेंज कर दिया था लेकिन कोच विशाल ने मोटिवेट किया। जिसके बाद दोबारा डिस्कस थ्रो में मेहनत करने के लिए बोला और प्रशिक्षण करवाया। सुरेश कुमार बचपन से दोनों पैरों में पोलियो से ग्रसित है। सुरेश कुमार को डिपार्टमेंट ने प्रशिक्षण के लिए सुबह-शाम दोनों टाइम छूट दी। जिसकी वजह से यह मेडल मिल पाया। इससे पहले सुरेश कुमार को स्टेट और नेशनल में मेडल मिल चुके हैं। दो बार जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। एक बार राज्य स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं। सुरेश अब वर्ल्ड चैंपियनशिप एशियन ओलंपिक खेलने की तैयारी कर रहे हैं।