झुंझुनूं में मदरसा के छात्राओं ने मतदान अधिकारी बन मतदान करने कि प्रक्रिया बताई
मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत मदरसा मुफीदुल इस्लाम में मतदान के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। मदरसा में छात्राओं ने मतदान अधिकारी बन वोटिंग प्रक्रिया से मदरसा के छात्र-छात्राओं ने वोट डालकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया। मदरसा में निर्वाचन जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां हुई। आमजन व नव मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाकर मतदान के प्रति जागरूक किया।
स्वीप कार्यक्रम प्रभारी फारूक सौलंकी व अब्दुल हमीद ने बताया कि चुनाव आयोग कि ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। बिना डर व भय मुक्त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी अकिला बानों ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को 85 वर्ष के अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा दी प्रदान की है। वोटर हेल्पलाइन एप व सी-विजिल एप कि जानकारी आमजन को बताई गई। शिक्षा अनुदेशक फराज खान व बूथ लेवल अधिकारी एमएच कुरैशी ने मतदान के प्रति आमजन को शपथ दिलाई।
इस अवसर वसीम कुरैशी, समीरा बानो, रुखसार बानो, अब्दुल रहीम, अजीज, अब्दुल हमीद, अकिला बानो व अजीज सहित मदरसा स्टाफ ओर विधार्थियों सहित आमजन मतदाता मौजूद थे।