[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रोजा इफतार पार्टी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रोजा इफतार पार्टी दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : कांग्रेस राहुल गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी पूरणमल सु रोलिया बबाई निवासी ने 25 मार्च को बबाई ग्राम स्थित दोनों मस्जिदों में रोजा इफतार पार्टी दी । पूरणमल सुरोलिया पिछले 15 वर्षों से हर वर्ष रोजा इकतार पार्टी देते हुए आ रहे हैं। इस अवसर पर वो प्रत्येक घर में एक-एक पैकेट फ्रूट्स का भी वितरण करते हैं।

इस अवसर पर वो लगभग 200 घरों में फ्रूट्स का वितरण करते। रोजा इफतार पार्टी के समय सलाउद्दीन, अलाउद्दीन, मैनु पंच, मोसिन, सिकंदर खुर्शीद, बाबू खान, असलम पंच, पप्पू लीलगर, मनोज, मोनू, प्रदीप, विनोद, राजेश गुड़ा, प्रकाशसैनी, ओम प्रकाश मास्टर, इमरान, चिराग मनियार, विपुल, पवन, ज्ञानचंद सहित सुरोलिया परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles