थाने में जमा होने लगे हथियार:झुंझुनूं में 2 हजार से अधिक लाइसेंसधारी हथियार, अवैध हथियार बनेंगे चुनौती
थाने में जमा होने लगे हथियार:झुंझुनूं में 2 हजार से अधिक लाइसेंसधारी हथियार, अवैध हथियार बनेंगे चुनौती

झुंझुनूं : आचार संहिता लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। थानों में हथियार जमा होने लग गए है। झुंझुनूं जिले में कुल 2 हजार 87 हथियार लाइसेंस धारी हैं। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार लाइसेंसी हथियारों को आचार संहिता के दौरान पुलिस थानों में जमा कराना अनिवार्य है। जिसकी पालना में झुंझुनूं पुलिस इन लाइसेंसी हथियारों को संबंधित पुलिस थानों में जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
लेकिन सबसे बड़ी चुनोती अवैध हथियार है। जिले में अनगनित अवैध हथियार है, जो पुलिस को परेशानी बढ़ा सकते है। बदमाश इन हथियारों से चुनाव में दहशत फैला सकते है। हालांकि पुलिस ने भी बदमाशों व अवैध हथियारों लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन कार्रवाई को लेकर पुलिस थोड़ी सुस्त ही दिखाई दे रही है।
ये हथियार जमा नहीं होंगे
झुंझुनू में फिलहाल जमा नहीं होने वाले हथियारों की संख्या 68 हैं। ये लाइसेंस बैंक गार्ड, पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर आदि के है। इन लाइसेंसी हथियारों को चुनाव आचार संहिता के दौरान थानों में जमा नहीं किया जाएगा।
भय मुक्त मतदान प्राथमिकता रहेगी
एसपी राज श्री वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुख्ता व विशेष तैयारी की जा रही है। आमजन भयमुक्त होकर मतदान करे ये पहली प्राथमिकता रहेगी। चुनाव आचार संहिता की पालना के मद्देनजर लाइसेंसी हथियार जमा किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी एसएचओ को निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं, अवैध हथियारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।