होली की पूर्व संध्या पर हुआ धमाल कार्यक्रम
होली की पूर्व संध्या पर हुआ धमाल कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में पार्षद प्रतिनिधि डॉ सोमदत भगत के नेतृत्व में सिनेमा रोड पर धमाल कार्यक्रम आयोजित किया गया धमाल मे स्थानीय गायकार किशन पेंटर, रमेश पंवार ने एक से बढ़कर एक धमाल पेश कर दर्शकों का मन मोह लिया। धमाल कार्यक्रम पर लोग झुम उठे।
इस मौके पर कैलाश स्वामी, ईश्वर पांडे, निखिल शर्मा, सज्जन कुमार, पवन भार्गव, मनोज कुमार, राकेश कुमार, निहार गर्ग व सत्यनारायण भार्गव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।