[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराबी ने घर में घुसकर वृद महिला के फाड़े कपड़े, नकदी व सोने का सामान भी चुराया, महिला की हालात गंभीर जयपुर रैफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

शराबी ने घर में घुसकर वृद महिला के फाड़े कपड़े, नकदी व सोने का सामान भी चुराया, महिला की हालात गंभीर जयपुर रैफर

शराबी ने घर में घुसकर वृद महिला के फाड़े कपड़े, नकदी व सोने का सामान भी चुराया, महिला की हालात गंभीर जयपुर रैफर

पाटन : निकटवर्ती ग्राम पंचायत बल्लुपुरा निवासी ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र लख्मीचंद उम्र 69 वर्ष जाति महाजन ने पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें लिखा है कि मैं 22 मार्च को करीब शाम 5:30 बजे गांव से दुध लेने गया हुआ था। मेरे घर पर मेरे पिछे से अमित कुमार धानका पुत्र हंसराज धानका निवासी बल्लूपुरा ने मेरी पत्नी सुलोचना देवी पत्नी ओमप्रकाश गुप्ता के साथ अभद्रता की उसके पुरे कपड़े फाड रखे थे वह पूर्ण रूप से नग्न अवस्था में पड़ीं हुई थी और खुन से लतपथ हो रही थी। मैने देखा कि अमित कुमार धानका जो मेरे ही गांव का लड़का था यह उसके द्वारा ही किया हुआ कृत्य है। उसको मैने टोका तो वो अन्दर क्या कर रहा था, तो वो गुस्से में मुझे गाली देने लगा। अमित ने शराब पी रखी थी और मुझे भी धक्का देकर मौके से भाग गया जिससे मेरा दूध भी नीचे गिर गया। मेरे शोर मचाने पर गांव वाले लोग इकठठा हो गये और उन्होंने देखा कि मेरी पत्नी नगन अवस्था में पड़ी थी। मेरे कुल्हे का ऑपरेशन हुआ है, मेरे धक्का लगने से मेरे कुल्हे पर चोट लगी है। मेरी पत्नी सलोचना देवी को पाटन हॉस्पिटल में लाया गया तो यहाँ पर डॉक्टरों ने मना कर दिया कि इसकी हालात सिरियस है तथा इसको नीमकाथाना लेकर जाना पड़ेगा।

जब हम नीमकाथाना लेकर गये तो वहाँ पर डॉक्टरो ने कहा कि हालात ज्यादा खराब है इसको जयपुर लेकर जाना पड़ेगा। सलोचना देवी को करीब रात 8 बजे जयपुर लेकर गये जंहा जयपुर एस.एम.एस. हॉस्टिपल के आई.सी.यू. वार्ड में एडमिट करवाया है। सलोचना देवी की हालात काफी खराब है,जिसके बचने के भी कम ही चांस है। मैने दुकान को देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था और गल्ले में करीब 5 हजार रूपये के लगभग रूपये रखे थे ,अमित धानका उनको भी लेकर पार हो गया और मेरी पत्नी के सोने के बाले को भी लेकर भाग गया। जाते और भागते समय यह भी कहकर गया कि यदि पुलिस थाने में मेरे खिलाफ कोई रिपोर्ट दी तो तेरे पुरे परिवार को ही जान से खत्म कर दूंगा। वह व्यक्ति मेरे व मेरे परिवार के साथ कभी कोई अप्रिय घटना कारित कर सकता है। शुक्रवार से ही मेरा परिवार डरा हुआ है। थानाधिकारी नेकी राम चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है एवं आरोपी की तलाश जारी है। वही वृद महिला एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। दूसरी तरफ आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद एवं वृद महिला की मेडिकल जांच होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है कि शराबी युवक ने वृद्ध महिला के साथ क्या घटना कारित की थी।

Related Articles