[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहमान की तरह चला गया रमजान का पहला असरा, शुक्रवार से हुआ दूसरा शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहमान की तरह चला गया रमजान का पहला असरा, शुक्रवार से हुआ दूसरा शुरू

मेहमान की तरह चला गया रमजान का पहला असरा, शुक्रवार से हुआ दूसरा शुरू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : इन दिनों रमजान का मुबारक महीना चल रहा है। इस मुबारक महीने में मुस्लिम भाई रब की रजा के लिए इबादत में लगे हुए हैं। अल सुबह से देर रात तक इबादतों का दौर चल रहा है। रमजान के मुकद्दस महीने को तीन असरों में बांटा गया है। पहला असरा रहमत का दूसरा मगफिरत का व तीसरा असरा जहन्नुम से आजादी पाने का है। रमजान माह के पहले दस दिन यानि रहमत का पहला असरा गुरुवार को खत्म हो गया है और शुक्रवार से दूसरा असरा मगफिरत का शुरू हो गया है। लोगों ने पहले असरे में रोजे रखकर व अल्लाह का जिक्र करके बेइंतहा रब की रहमत लूटी। जो इंसान इस मुबारक महीने में गफलत में सोए हुए हैं उनके लिए अब भी मौका है कि वो गफलत से बेदार होकर रब की रजा के लिए खूब इबादत करके अपनी मगफिरत कराएं। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अकबर अली व मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना उमर ने आमजन से गरीबों व जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की है।

मुस्लिम भाइयों ने अदा की रमजान के दूसरे जुमे की नमाज

शुक्रवार को रमजान महीने का दूसरा जुमा था। रमजान के दूसरे जुमे को मुस्लिम भाइयों ने उत्साह के साथ जुमे की नमाज अदा की। दूसरे जुमे को लेकर गुरुवार को ही मस्जिदों में नमाजियों के लिए तैयारियां कर ली गई थी। जुमे का विशेष महत्व होने के चलते रात को सहरी खाकर छोटे-छोटे बच्चों ने भी रमजान के दूसरे जुमे का रोजा रखा। शुक्रवार को दिनभर गरीबों व जरूरतमंदों की मदद की गई और शाम को रोजेदारों को इफ्तार कराया गया।

Related Articles