ईएलसी के तहत विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया की दी जानकारी:लोकतंत्र में मतदान फायदों के बारे में बताया
ईएलसी के तहत विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया की दी जानकारी:लोकतंत्र में मतदान फायदों के बारे में बताया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
चिड़ावा : चिड़ावा शहर की झुंझुनूं रोड स्थित मास्टर हजारी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय चिड़ावा में शुक्रवार को ईएलसी के तहत विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी गई और मतदान फायदों के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान महाविद्यालय डॉ. प्रमोद कुमार धायल ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू की गई और मतदान के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुयोग्य उम्मीदवार का चुनाव जनता द्वारा किया जाता है।
प्राचार्य ने महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों की मतदाता शपथ दिलाई। वहीं इस दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज के खेल मैदान में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मानव श्रृंखला के माध्यम से वोट लिखकर मतदान अवश्य करने के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सह आचार्य डॉ. रेणु सांगवान, सहायक आचार्य इंद्रा सैनी, व्याख्याता निशा शर्मा, व्याख्याता अवतार कृष्ण शर्मा, सहायक लेखाधिकारी प्रथम विक्रम, वरिष्ठ सहायक संजय मरोड़िया एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।