राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित हुये
राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित हुये

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : स्वामी विवेकानन्द राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में प्राचार्य महिपाल कुमावत की अध्यक्षता में निर्वाचन साक्षरता क्लब समिति के संयोजक डॉ. राकेश कुमार सहायक आचार्य विनोद कुमार, नरपत सिंह चारण, शीशराम आदि ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को निर्वाचन आयोग के विभिन्न एप्स की जानकारी प्रदान करके इनके अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम मे लोकसभा चुनाव 2024 में विद्यार्थियो को शत प्रतिशत मतदान करने एव करवाने हेतु शपथ दिलवाई साथ ही 19 अप्रैल को निष्पक्ष एव निर्भीक मतदान करके लोकतंत्र की मजबूती पर बल दिया। कार्याक्रम मे सहायक आचार्य विनोद कुमार ने सहभागी लोकतंत्र में मतदान की महता का प्रतिपादन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों से मतदान के लिए संकल्प पत्र भी भरवाये गये । मतदान प्रतिशत बढाने एक मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय के विभिन्न स्थानो पर बैनर भी लगाये गये।
इस मौके पर सह आचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह, ऐचरा डॉ. मनोज कुमार, उमा शंकर, डॉ. ममता यादव, जयप्रकाश गर्ग, सुरेश कुमार चाहर आदि उपस्थित रहे।