[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चा बोला- अंकल 8500 का UPI पेमेंट कर दो:कैश नहीं दिया तो पता चला कई दुकानदारों को ठग चुका है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

बच्चा बोला- अंकल 8500 का UPI पेमेंट कर दो:कैश नहीं दिया तो पता चला कई दुकानदारों को ठग चुका है

अंकल 8500 का UPI पेमेंट कर दो:मैं नकद दूंगा, ई-मित्र संचालक ने रुपए मांगे, बच्चा रोने लगा, रुपए देने किया मना, बच्चे ने कर दी ठगी, पकड़ा तो पता चला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : “अंकल, 8 हजार 500 रुपए मेरे फोन में यूपीआई कर दो। मैं आपको कैश पेमेंट कर देता हूं।”

12 साल के बच्चे ने जब ई-मित्र की दुकान पर पहुंचकर संचालक ये यह गुहार लगाई। तो दुकानदार ने बच्चे पर दया कर यूपीआई पेमेंट कर दिया। इसके बाद बच्चा बोला कि उसके पास पैसे नहीं है। दुकानदार को शक हुआ तो बच्चे को दुकान पर बैठा लिया। जानकारी मिली कि बच्चा कई दुकानदारों को इस तरह ठग चुका है। मामला झुंझुनूं जिले के कोतवाली थाना इलाके के मंडावा मोड़ का है।

ई-मित्र संचालक अजीत कुमार ने बताया- गुरुवार शाम 6 बजे मंडावा मोड़ पर जेबी गर्ल्स कॉलेज के सामने मेरी श्रीराम ई-मित्र की दुकान पर 12 साल का बच्चा आया। उसने मुझसे 8500 रुपए का पेमेंट फोनपे करा लिया और बाद में कैश देने से मुकर गया।

बच्चे के मोबाइल में जो हिस्ट्री मिली उसके मुताबिक वह कई लोगों से पैसे मांग चुका था।
बच्चे के मोबाइल में जो हिस्ट्री मिली उसके मुताबिक वह कई लोगों से पैसे मांग चुका था।

बच्चा बोला- पैसे डबल होंगे तब दूंगा

बच्चा बोला कि उसके पास पैसे नहीं है, पैसे डबल होने पर वह चुका देगा। वह 10 मिनट तक बैठा रहा और इधर-उधर की बातें करता रहा। उससे पैसे देने का जोर डाला तो बोला कि 13 हजार और दे दो तो मैं आपको कमीशन दूंगा।

इसके बाद बच्चे पर शक हुआ। मैंने उसे दुकान पर बैठा लिया। उसके फोन पर अलग अलग नंबर से कॉल आ रहे थे। सभी लोग पैसे लौटाने की बात कर रहे थे। किसी से कह रहा था दो मिनट में दूंगा तो किसी से कह रहा था दस मिनट में देता हूं।

ई-मित्र संचालक की दुकान पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची।
ई-मित्र संचालक की दुकान पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची।

झूठ बोला- पिता कोर्ट में काम करते हैं

धीरे-धीरे दुकान पर भीड़ जुटने लगी। उसने अपने पिता का नाम राजेंद्र काला बताया और कहा कि वे कोर्ट में काम करते हैं। कोर्ट के लोगों से बात करके पता किया तो बताया कि यहां इस नाम का कोई व्यक्ति काम नहीं करता। बच्चे ने कहा कि आप मेरा फोन रख लो। मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और अपने रुपए वापस मांगे।

इसके बाद बच्चे के पास एक युवक का फोन आया। उसने कहा पेमेंट डाल दिया क्या। पेंमेंट डाल दोगे तो आपको 61 हजार रुपए मिलेंगे। इसके बाद बच्चे के पिता के नंबर लेकर उन्हें फोन किया तो उन्होंने कहा कि बच्चे को लेकर घर आ जाओ और अपना पैसा ले जाओ। मुझे दाल में काला लगा। बता लगा कि बच्चा झुंझुनूं में ही एक निजी स्कूल में पढ़ता है। उसके फोन की हिस्ट्री देखी तो बता चला कि वह कई लोगों से पैसे ले चुका है और रकम डबल कराने के चक्कर में यह सब कर रहा है।

बच्चे को बैठाकर दुकानदार ने पूछताछ की तो उसके फोन की हिस्ट्री में कई बार पेमेंट किया जाना मिला।
बच्चे को बैठाकर दुकानदार ने पूछताछ की तो उसके फोन की हिस्ट्री में कई बार पेमेंट किया जाना मिला।

पिता ने भी ई-मित्र संचालक को ही फटकारा

कुछ देर बाद उसके पिता दुकान पर आए और बच्चे को कुछ कहने की जगह उन्होंने मुझ पर ही गुस्सा उतारा। ई-मित्र से कहा कि आपने बच्चे के कहने पर पेमेंट किया ही क्यों। ई-मित्र ने कहा कि उसका काम ऑनलाइन पेमेंट करना है। घटना की जानकारी मिलने पर मंडावा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

झुंझुनूं कोतवाली पवन कुमार चौबे ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बच्चे को माता पिता अपने साथ ले गए थे। दुकानदारों को रिपोर्ट देने के लिए कहा है, जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी आगे कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles