पेपरलीक कर पास हुई एक महिला एसआई को मिली जमानत:तीन महीने की बेटी अस्पताल में भर्ती, तबीयत लगातार बिगड़ रही; इसलिए कोर्ट ने दी राहत
पेपरलीक कर पास हुई एक महिला एसआई को मिली जमानत:तीन महीने की बेटी अस्पताल में भर्ती, तबीयत लगातार बिगड़ रही; इसलिए कोर्ट ने दी राहत

जयपुर : सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (एसआई) में से एक को आज जमानत मिल गई है। आज 14 एसआई में से 12 ने कोर्ट से जमानत मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने 11 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। केवल ट्रेनी सब इंस्पेक्टर चंचल विश्नोई को कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। मुख्य मजिस्ट्रेट महानगर द्वितीय पूनाराम गोदारा ने यह आदेश दिए हैं। बाकी सभी को 3 अप्रैल तक जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, चंचल विश्नोई के तीन माह की बेटी है। जो पिछले 3 दिन से जोधपुर में अस्पताल में भर्ती है। आरोपी की ओर से कहा गया था कि कस्टडी में होने के कारण वह बच्ची को फीडिंग नहीं करा पा रही है। इससे बच्ची की तबीयत खराब हो गई। आरोपी की ओर से कोर्ट में बच्ची के भर्ती होने से संबंधित दस्तावेज भी पेश किए गए।
आरोपी की ओर से कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न हाई कोर्ट के जजमेंट पेश करके कहा गया कि इस तरह की परिस्थिति में ट्रायल कोर्ट आरोपी की जमानत ले सकती है।

कौन है चंचल विश्नोई
बता दें कि चंचल विश्नोई बहुचर्चित दिनेश मांजू हत्याकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर श्रवण बाबल (विश्नोई) की बेटी है, जो जगदीश के दिए हुए पेपर से पास हुई थी। जगदीश विश्नोई ने चंचल के पिता का एहसान चुकाने के लिए फ्री में पेपर उपलब्ध करवाया था। श्रवण ने जगदीश विश्नोई की जोधपुर में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर से भूमाफिया का कब्जा छुड़वाया था। मदद करने के बाद श्रवण ने जगदीश को बताया कि उसकी बेटी चंचल विश्नोई की वो सरकारी नौकरी लगवाना चाहता है। इस पर जगदीश ने श्रवण को वादा किया था कि इस बार पेपर लीक होने पर वो उसकी बेटी की भी सरकारी नौकरी लगवा देगा।

फ्री में एसआई बना दिया
जगदीश विश्नोई एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर लीक किया था। पेपर आने के बाद अपने वादे के मुताबिक श्रवण की बेटी चंचल विश्नोई को एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर फ्री में पढ़वाया था। लीक हुआ पेपर पढ़कर चंचल विश्नोई ने एसआई भर्ती परीक्षा में 372 रैंक हासिल की थी।
चंचल विश्नोई एसआई भर्ती परीक्षा में पास होने के बाद अभी आरपीए में ट्रेनिंग कर रही थी। 29 फरवरी को जब एसओजी ने जगदीश विश्नोई को पकड़ा तो पेपर लीक से पास होने वाले सभी एसआई के नाम सामने आने लगे। एसओजी ने आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे 14 एसआई को पकड़ा। इनमें हिस्ट्रीशीटर की बेटी चंचल विश्नोई भी शामिल थी।