[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में ज्वेलर्स पिता-पुत्र से लूट:कार से मारी स्कूटी को टक्कर, सरिया और डंडों से किया हमला; सीसीटीवी में दिखी गाड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में ज्वेलर्स पिता-पुत्र से लूट:कार से मारी स्कूटी को टक्कर, सरिया और डंडों से किया हमला; सीसीटीवी में दिखी गाड़ी

उदयपुरवाटी में ज्वेलर्स पिता-पुत्र से लूट:कार से मारी स्कूटी को टक्कर, सरिया और डंडों से किया हमला; सीसीटीवी में दिखी गाड़ी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर मंगलवार की शाम एक दुकानदार और उसके बेटे को घायल कर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लेकर तीन बदमाश फरार हो गए। घायल दुकानदार को सीकर रेफर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर नई मंडी के नजदीक रहने वाले ज्वेलरी व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी उर्फ मंगलचंद और उसका बेटा अनिल मंगलवार को शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी दुकान बढ़ाकर घर जा रहे थे। उनके घर के नजदीक तीन बदमाश एक बलेनो गाड़ी लेकर पहले से घात लगाए खड़े थे। दुकानदार व उसका बेटा दुकान बढ़ाकर स्कूटी से जैसे ही अपने घर के नजदीक पहुंचे तो बदमाशों ने बलेनो गाड़ी से उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया।

घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।
घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।

इस दौरान ओमप्रकाश का पैर टूट गया और बदमाशों ने सरिए व लकड़ी से वार करके दोनो को घायल कर दिया और उनके हाथ से जेवरात का थैला छीन लिया। घायल दुकानदार जोर-जोर से चिल्लाए तो घर से औरतें भागकर आई और वहां मौजूद कुछ राहगीर एकत्रित हो गए। बदमाश अपनी गाड़ी लेकर झुंझुनूं की तरफ भागने लगे लेकिन वहां सड़क पर कोई दूसरी गाड़ी खड़ी होने से उनको जगह नहीं मिली। बदमाशों ने अपनी गाड़ी को वापस घुमाकर नई मंडी की तरफ चले गए और मंडी से टर्न करके नवजीवन अस्पताल के सामने से आगे नांगल नदी की तरफ निकल गए। घटनास्थल पर मौजूद महिलाओं और राहगीरों ने बदमाशों की गाड़ी पर पत्थर फेंके लेकिन वे भगाकर ले गए।

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
लूट होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो एसएचओ गोपाल लाल जांगिड़ मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल के सामने एक दुकान का सीसीटीवी कैमरा खंगाला। सीसीटीवी कैमरे में बलेनो गाड़ी तेज गति से जाती हुई दिख रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी पर सफेद नंबर प्लेट लगी थी और आरजे 23 से नंबर थे।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घायल दुकानदार सीकर रेफर
लूट में घायल दुकानदार ओमप्रकाश सोनी उर्फ मंगलचंद सोनी का पैर फैक्चर हो गया। उसे उदयपुरवाटी सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से उसे सीकर रैफर कर दिया गया। उसके बेटे अनिल सोनी का उदयपुरवाटी में ही इलाज चल रहा था।

Related Articles