कार्यकर्ताओं का दावा- कांग्रेस में जाएंगे प्रहलाद गुंजल:X पर लिखा- याचना नहीं अब रण होगा, बायो से मोदी का परिवार भी हटाया
कार्यकर्ताओं का दावा- कांग्रेस में जाएंगे प्रहलाद गुंजल:X पर लिखा- याचना नहीं अब रण होगा, बायो से मोदी का परिवार भी हटाया

कोटा : बीजेपी नेता प्रहलाद गुंजल कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। करीबी कार्यकर्ता ने रिपोर्टर से फोन पर हुई बातचीत में दावा किया है कि बुधवार तक इसकी घोषणा हो सकती है और गुंजल कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। दावा है कि प्रहलाद गुंजल कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क में हैं। बुधवार-गुरुवार को उनकी जॉइनिंग हो सकती है। उनके साथ कोटा से ही दो अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के कांग्रेस जॉइन करने की खबर है।
इधर, शाम को गुंजल ने अपने X अकाउंट के बायो से मोदी का परिवार भी हटा दिया। वहीं उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा- याचना नहीं अब रण होगा…

कार्यकर्ताओं का दावा बुधवार तक जॉइन करेंगे पार्टी
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद से ही कोटा में प्रहलाद गुंजल समर्थकों की ओर से यह दावा किया जा रहा था कि प्रहलाद गुंजल भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थी। हालांकि, कुछ दिन पहले ही प्रहलाद गुंजल ने खुद इसका खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि अभी वह कहीं नहीं जा रहे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर ऐसा होता है तो सबको पता चल जाएगा। मंगलवार को प्रहलाद गुंजल कैंप के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि गुंजल की कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। वे बुधवार को कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।

धारीवाल के सामने लड़ा था चुनाव
विधानसभा चुनाव में गुंजल ने कोटा उत्तर से बीजेपी से चुनाव लड़ा था। उनके सामने कांग्रेस से शांति धारीवाल थे। हालांकि, करीब 2000 से ज्यादा वोटों से गुंजल चुनाव हार गए थे। विधानसभा चुनाव के दौरान जब बीजेपी की टिकट की घोषणा हुई थी तो प्रहलाद गुंजल का नाम शुरुआती लिस्ट में नहीं आया था। इस मामले में आलाकमान की समझाइश पर प्रहलाद गुंजल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलने के लिए भी पहुंचे थे। जिसके बाद भाजपा की लिस्ट में उनका नाम आया था। हालांकि, जब वह चुनाव हारे तो इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के नेताओं पर ही चुनाव हरवाने का आरोप लगाया था।