चुनाव कार्य अब सर्वोच्च प्राथमिकता, नहीं बरतें शिथिलता : सत्यानी
जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने निर्वाचन प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक में दिए निर्देश

चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शुक्रवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्येनजर चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी, इसकी अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों को बारीकी से समझकर उसके अनुरूप कार्य करें। कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता को लेकर बेहतरीन कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े।
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य महत्त्वपूर्ण एवं प्राथमिकता का कार्य है। इसलिए चुनावी गतिविधियों में तेजी से काम करें और आवश्यक गतिविधियां शुरू करें। अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार तैयारियां सुनिश्चित करें। चुनाव संबंधी समस्तगतिविधियां बेहतरीन ढंग से संपादित हों इसके लिए समुचित कार्ययोजना बनाकर समयबद्ध ढंग से कार्य करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने प्रकोष्ठवार चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ा प्रत्येक कार्य महत्त्वपूर्ण है, इसलिए कोई भी अधिकारी लापरवाही नहीं बरते।
इस दौरान सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सक्षम गोयल, सीईओ मोहन लाल खटनावलिया, एडिशनल एसपी लोकेंद्र दादरवाल, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, एडीपीआर कुमार अजय, नगर परिषद कमिश्नर अभिलाषा, डीएलआर शुभकरण, डीएसओ सुरेंद्र महला, सीडीईओ जगबीर यादव, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश फगेड़िया, कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंघल, यातायात प्रकोष्ठ के डीटीओ ओमसिंह शेखावत, परियोजना निदेशक (आत्मा) दीपक कपिला, दिव्यांग मतदाता प्रकोष्ठ के सहायक निदेशक अरविंद ओला, यात्रा भत्ता प्रकोष्ठ के लेखाधिकारी समदर सिंह, सांख्यिकी विभाग की सहायक निदेशक पूजा, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सोमेश शर्मा, श्रीराम सैनी, डॉ रविंद्र बुडानिया, ईवीएम प्रकोष्ठ के जितेंद्र कुमार, भू-अभिलेख निरीक्षक शिवप्रकाश शर्मा, गोविंद राहड़, तुलछाराम, स्वीप प्रकोष्ठ के रमेश सिसोदिया सहित अधिकारीगण मौजूद थे।