उपभोक्ता दिवस पर बैंड वादन और रैली से किया उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक, झुंझुनूं जिला पेश करेगा प्रदेश में उपभोक्ता जागरुकता की मिसाल: मनोज मील
सैंकड़ों लोगों ने ली खरीददारी के वक्त बिल लेने की शपथ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अंकित रमन ने दिलवाई शपथ, प्रदेश में गत वर्ष अव्वल रहा है जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, सोशल मीडिया से भी दी जाएगी निशुल्क विधिक सलाह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : विश्व उपभोक्ता दिवस (15 मार्च) पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला अभिभाषक संस्था, स्काउट्स एवं गाईड्स के संयुक्त तत्वावधान एवं राजपुताना शिक्षा मंडल, श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शुक्रवार को उपभोक्ता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके तहत बैंडवादन के साथ रैली निकाली गई, जिसमें आमजन को उपभोक्ता अधिकारों के लिए जागरुक किया गया। उपभोक्ता अधिकारों की तख्ती, बैनर लिए हुए स्काउट्स, गाईड्स, कब बुलबुल, रेंजर व रोवर और ज्योति विद्यापीठ के बैंड ने जिला आयोग से रैली की शुरुआत कर, कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली देते हुए शहीद स्मारक से एक नंबर रोड़ , बस डिपो से 2 नंबर रोड़ होते हुए स्काउट्स एंड गाईड्स के कार्यालय पर रैली का समापन किया।
महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली देते हुए आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि महात्मा गांधी उपभोक्ता को भगवान का दर्जा देते थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में आयोग ने भरसक प्रयास किए हैं, लेकिन अभी जिले में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुकता को ऊंचाईयां प्रदान की जाएंगी और झुंझुनूं जिला प्रदेश में उपभोक्ता जागरुकता के क्षेत्र में मिसाल कायम करेगा। मुख्य अतिथि डीएलएसए सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अंकित रमन ने यह शपथ दिलवाई कि उपभोक्ता जागरुकता के लिए बिल लेने व अपने आसपास के लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरुक करेंगे।
न्यायाधीश अंकित रमन ने जिला आयोग द्वारा पिछले एक वर्ष में प्रदेश में सर्वाधिक मामलों के निस्तारण की उपलब्धि की भी सराहना की। कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी प्रतिमा और शहीद स्मारक पर पुष्पांजली भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में राजपुताना शिक्षा मंडल मुम्बई के प्रतिनिधि श्रवण केजडीवाल, परमेश्वर हलवाई, पवन केडिया, दिनेश कुमार, श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान से डॉ डी.एन. तुल्स्यान, रोहिताश्व बंसल, जीबी मोदी सी.सै. स्कूल की प्राचार्या रंजना मित्तल ने आयोग अध्यक्ष मनोज मील, डीएलएसए सचिव न्यायाधीश अंकित रमन एवं जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट दीपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया। इस दौरान जिला आयोग सदस्या नीतू सैनी, समाजसेवी विजयगोपाल मोटसरा, कुंभाराम डोंगीवाल, मनफूल बिजारणिया, रामगोपाल महमिया, रामस्वरूप गजराज, एडवोकेट रोहिताश तानेनिया, एड. श्रवण सैनी, आंनदीलाल सैनी, धीरज, संदीप, राहुल, एड. उम्मेद भांबु, एड. अशोक बबेरवाल, स्काउट गाइड जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, जिला कमिश्नर बुलबुल एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी खेल रामेश्वरी धायल, सीओ गाइड सुभीता महला, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़, लीडर ट्रेनर रामअवतार सबलानिया सहित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 200 से अधिक स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स और कब बुलबुल समेत गणमान्य जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट्स सीओ महेश कालावत ने किया।