झुंझुनूं में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती:साढ़े तीन रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दामों में भी कमी
झुंझुनूं में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती:साढ़े तीन रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दामों में भी कमी

झुंझुनूं : पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होने से आम आदमी को राहत मिली है। झुंझुनूं में पेट्रोल 3 रुपए 93 पैसे और डीजल 3 रुपए 66 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैट घटाया था। पेट्रोल-डीजल पर कम हुई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है।
झुंझुनूं पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि झुंझुनूं में आज पेट्रोल के भाव 106.21 रुपए और डीजल के भाव 91.55 रुपए प्रति लीटर है। जबकि वैट कम होने से पहले पेट्रोल के भाव 110.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 95.21 रुपए प्रति लीटर थे।
गौरतलब है कि राजस्थान में पेट्रोल – डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालको की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। 10 और 11 मार्च को ही प्रदेश में वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल डीलर्स ने हड़ताल की थी। साथ ही सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने तो वैट में कमी कर राहत दी। इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से भी दामों में कमी की गई।