‘नमाजियों को लात मारने वाले BJP में शामिल होंगे’, Namaz विवाद पर क्या बोले ओवैसी
Delhi Inderlok Namaz Row : दिल्ली के इंद्रलोक में नमाजियों को लात मारने के मामले में राजनीति तेज हो गई है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सस्पेंड पुलिसकर्मी के पास इतनी हिम्मत कहां से आई कि उसने नमाजियों को लात मारी।

Delhi Inderlok Namaz Row : दिल्ली के इंद्रलोक में जुमे की नमाज अदा कर रहे युवकों को लात मरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नमाजियों से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब इस मामले में राजनीति तेज हो गई है।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली के इंद्रलोक में रोड पर लोग नमाज पढ़ रहे थे। ये कोई नई बात नहीं है, बल्कि जुमे के दिन ऐसा होता है। एक पुलिसकर्मी आकर नमाजियों को लात मारा। यह वीडियो देखकर साफ हो गया है कि पुलिसकर्मी के मन में कितनी नफरत भरी है। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहूंगा कि नमाजियों को लात मारने वाले पुलिसकर्मी का तालुल्क किस परिवार से है। इसे लेकर ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सस्पेंड पुलिस वाले के पास इतनी हिम्मत इसलिए आई, क्योंकि समाज के एक बड़े हिस्से में अब मुसलमानों के साथ ऐसा सुलूक करना गर्व की बात हो चुकी है। पुलिस वाले की गुलपोशी होगी और शायद उसे बीजेपी वाले अपना उम्मीदवार भी बना दें।