[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सादुलपुर में NIA टीम की छापेमारी:सिधमुख, धनोठी समेत 30 गांवों में पहुंची टीम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सादुलपुर में NIA टीम की छापेमारी:सिधमुख, धनोठी समेत 30 गांवों में पहुंची टीम

सादुलपुर में NIA टीम की छापेमारी:सिधमुख, धनोठी समेत 30 गांवों में पहुंची टीम

चूरू : चूरू के सादुलपुर क्षेत्र में मंगलवार को NIA की टीम ने छापेमारी करने पहुंची। NIA ने सिधमुख, धनोठी छोटी, धनोठी बड़ी समेत 30 गांवों में एक साथ छापेमारी की है। NIA की टीम यहां स्कोका-गैंग पर कार्रवाई करने पहुंची है।

सादुलपुर पुलिस भी एनआईए टीम के साथ मौजूद।
सादुलपुर पुलिस भी एनआईए टीम के साथ मौजूद।

हालांकि अभी कोई भी अधिकारी मामले में कुछ नहीं बता रहा है। सादुलपुर पुलिस भी NIA की टीम के साथ इन गांवों में पहुंची है। धनोठी के एडवोकेट हरदीप सुंदरियां ने बताया कि आधा दर्जन गाड़ियों के साथ कई अधिकारी गांव में आए और कुछ देर जांच के बाद पास के गांव गालड़ और धनोठी छोटी में चले गए। पुलिस कर्मियों को मिलाकर टीम में 18-20 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

Related Articles