[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दलदली नाले में डूबने से एक युवक की मौत:पानी के किनारे तैर रही थी, चार पांच दिन से गायब था, एक साल में दूसरी मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दलदली नाले में डूबने से एक युवक की मौत:पानी के किनारे तैर रही थी, चार पांच दिन से गायब था, एक साल में दूसरी मौत

दलदली नाले में डूबने से एक युवक की मौत:पानी के किनारे तैर रही थी, चार पांच दिन से गायब था, एक साल में दूसरी मौत

नूआं : दलदली नाले में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पीछले चार दिनों से गायब था। घटना झुंझुनूं के नूआं गांव की है। सोमवार शाम को गांव के आम चौक में खाली जगह में पूरे गांव के भरने वाले पानी में बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने पानी के पास जाकर देखा तो दलदल किनारे शव तैरता नजर आया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को दलदल से बाहर निकाला। लाश तीन-चार दिन पुरानी होने से काफी सड़ चुकी थी। पुलिस के मुताबिक कि मृतक नवल किशोर उम्र 35 वर्ष पुत्र गिरधारीलाल जाति महाजन निवासी वार्ड 4, नूआं का रहने वाला था। पिछले चार पांच दिन से नजर नही आ रहा था। मृतक के भांजे की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में मृतक के भांजे झुंझुनूं निवासी प्रदीप केडिया ने रिपोर्ट दी है कि उसके मामा नवल किशोर की दलदल में डूबने से मौत हो गई है। पिछले पांच दिन से गायब था। आखिरी बार 3 मार्च को देखा गया था।

मृतक नवल किशोर अविवाहित था। गांव में अकेला ही रहता था। मां, बाप की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिवार के अन्य सदस्य कोलकता रहते है। एक बहन जो शादीशुदा है, झुंझुनूं में रहती है। गौरतलब है कि इसी पानी में करीब एक साल एक बालक की मौत हो गई थी। उसके बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया है। बालक की मौत के बाद 16 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत की ओर से दलदल वाली जगह चारों ओर तारबंदी के लिए प्रस्ताव पारित किया था। जिसके लिए आठ लाख रुपए मंजूर हुए थे। लेकिन इसके बाद भी ताराबंद नहीं की गई है। प्रशासन की लापरवाही एक और युवक पर भारी पड गई है।

Related Articles