16 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म:पेट में दर्द होने पर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे; पिता बोले- हमें पता नहीं था बेटी प्रेग्नेंट है
16 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म:पेट में दर्द होने पर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे; पिता बोले- हमें पता नहीं था बेटी प्रेग्नेंट है

किशनगढ़ : अजमेर में एक 16 साल की लड़की ने बच्ची को जन्म दिया है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे परिजन बच्ची को पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर्स ने जांच की तो पता चला कि लड़की को लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) हो रही है। इसकी बाद लड़की की डिलीवरी करवाई गई। लड़की ने एक बच्ची का जन्म दिया है। मामला जिले के किशनगढ़ के अरांई थाना क्षेत्र का है।
डिलीवरी के बाद किशनगढ़ राजकीय अस्पताल के डॉक्टर्स ने पुलिस को नाबालिक की डिलीवरी की सूचना दी। मौके पर पहुंचे अरांई एसएचओ राम स्वरूप चौधरी ने बताया कि लड़की के पिता का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि बेटी प्रेग्नेंट हैं। लड़की ने भी उसके साथ हुई किसी घटना की जानकारी नहीं दी है। लड़की के पिता के बयान के आधार पर फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अभी स्वास्थ्य कारणों की वजह से लड़की से बयान नहीं लिया गया है। बयान लेने के बाद बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पहले सीएचसी ले गए थे, दर्द की दवा देकर वापस भेजा
सोमवार सवेरे 5 बजे किशोरी ने अपने माता-पिता से पेट दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद माता-पिता उसे लेकर 3 किलोमीटर दूर भामोलाव के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसकी शिकायत सुनने के बाद उसे इंजेक्शन के साथ कुछ दवाएं लिख दी।
सुबह दवा लेने के बाद भी किशोरी पेट दर्द की शिकायत करती रही। इस पर माता-पिता उसे किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण जिला अस्पताल ले गए। यहां गायनिक यूनिट में डॉ. पूनम ने उसे भर्ती कर जांचें की। इससे उसके प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिली। इसके बाद डॉक्टर और उनकी टीम ने सामान्य डिलीवरी करवाई। लड़की को एक स्वस्थ बेटी पैदा हुई है।

पिता ने कहा- हमें पता नहीं था बच्ची प्रेग्नेंट है
पिता का कहना है कि हमें बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था कि बच्ची प्रेग्नेंट है। वो लोग गांव में मजदूरी करते हैं। पिछले कुछ दिनों में बच्ची के शारीरिक बदलाव को हमने बढ़ती उम्र की वजह से हो रहे बदलाव को समझा था। फिलहाल पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।