SMS अस्पताल में मिलेगी बैक्टीरिया फ्री बेडशीट-कपड़े:एशिया की पहली हाईटेक लांड्री शुरू, इसमें गंदे कपड़े धुलने के साथ प्रेस होकर निकलेंगे
SMS अस्पताल में मिलेगी बैक्टीरिया फ्री बेडशीट-कपड़े:एशिया की पहली हाईटेक लांड्री शुरू, इसमें गंदे कपड़े धुलने के साथ प्रेस होकर निकलेंगे
जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में अब मरीजों की बेडशीट से लेकर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की यूनिफॉर्म पूरी तरह बैक्टीरिया रहित होगी और व्यवस्थित रूप से मिलेगी। इसके लिए अस्पताल में एशिया की पहली ऐसी लांड्री लगाई गई है, जिसमें सिर्फ गंदे कपड़े डाले जाएंगे और वे ना केवल धुलेंगे बल्कि प्रेस होकर निकलेंगे। इसके बाद अस्पताल के मरीजों और स्टाफ को बेडशीट व अन्य यूनिफार्म दी जाएंगी।
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने रविवार को एसएमएस अस्पताल में इस मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की आधुनिक मशीन से न केवल काम जल्दी होंगे, बल्कि सुव्यवस्थित और संक्रमण रहित कपड़े मरीजों, स्टाफ को मिलेंगे।
बॉयोमीट्रिक हाजिरी ही होगी
पिछले महीनों में मुख्यमंत्री और सीएस के दौरे के बाद बांगड़ के बाहर शेल्टर बनाए गए हैं। इनमें तीमारदार रुक सकेंगे। एसएमएस के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. राकेश जैन ने बताया कि एसएमएस में सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को बॉयोमीट्रिक हाजिरी ही देनी होगी। इसके लिए सभी जगह बॉयोमीट्रिक मशीनें लगा दी गई। सुरक्षा के लिए अस्पताल में एक महीने में 110 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं और अगले दिनों में 100 कैमरे और लगेंगे। इनसे अस्पताल में सुरक्षा बढ़ेगी।
गंदगी दिखे तो क्यूआर कोड स्कैन कर शिकायत करें
एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में गंदगी से निपटारे के लिए पहली बार क्यू आर कोड जनरेट किया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन से लेकर सभी कर्मचारियों के साथ मरीजों-आमजन व अस्पताल आने वाले हर व्यक्ति के लिए क्यूआर कोड जनरेट किया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति को कहीं गंदगी या पानी भरा हुआ या अन्य परेशानी दिखती है तो उसकी फोटो लेकर इस क्यूआर कोड पर डाल सकते हैं। बने हुए ग्रुप पर यह फोटो जाने के साथ ही मेल आफिस पर इसकी जानकारी दी जाएगी।
कॉमन सेंटर से सुपरवाइजर को इसे सही करने के लिए कहा जाएगा। शिकायत के समाधान के बाद सुपरवाइजर को इसकी फोटो डालनी होगी। यदि इसे सही करने में किन्हीं भी तरह की परेशानी आती है तो संबंधित वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना दी जाएगी और इसके बाद अगले 24 घंटे में ही इसे सही किया जा सकेगा। वहीं चूहों से निजात के लिए पेस्ट कंट्रोल की अलग से खरीद होगी और उन्हें हर तरीके से खत्म किया जाएगा।
सरकार मरीजों की बेहतरी के लिए कर रही हरसंभव प्रयास
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि सरकार मरीजों के लिए हरसंभव बेहतर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में लांड्री, कैमरे सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल और सीएस सुंधाश पंत के निर्देशों के बाद सफाई के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। क्यू आर कोड जनरेट किया गया है जिससे जिम्मेदारी तय होगी और सफाई व्यवस्था भी बेहतर होगी।