[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हेरिटेज मेयर के खिलाफ कांग्रेसी पार्षद भाजपा के संपर्क में:जयपुर में मुनेश गुर्जर समेत 13 पार्षदों पर कार्रवाई की तैयारी, कुर्सी पर संकट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हेरिटेज मेयर के खिलाफ कांग्रेसी पार्षद भाजपा के संपर्क में:जयपुर में मुनेश गुर्जर समेत 13 पार्षदों पर कार्रवाई की तैयारी, कुर्सी पर संकट

हेरिटेज मेयर के खिलाफ कांग्रेसी पार्षद भाजपा के संपर्क में:जयपुर में मुनेश गुर्जर समेत 13 पार्षदों पर कार्रवाई की तैयारी, कुर्सी पर संकट

जयपुर : हेरिटेज निगम में मेयर व पार्षदों के बाद अब विधायकों के बीच का विवाद भी दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। अपनों से ही घिरी कांग्रेस मेयर को अल्पमत में लाने के लिए तमाम प्रयास जारी हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 11 पार्षद भाजपा के संपर्क में हैं। वहीं, मेयर समेत 13 कांग्रेसी पार्षदों पर तत्कालीन हेरिटेज एडिशनल कमिश्नर राजेंद्र वर्मा की ओर से एससी एक्ट के तहत दर्ज मामले में भी सरकार कार्रवाई करने की तैयारी में है। ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद मेयर की कुर्सी पर संकट तय है। वहीं, हेरिटेज सदन की सियासत के बीच खमियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

हालात ये हैं कि सड़क सुधार, पार्क, रोड लाइट सिस्टम, श्मशान-कब्रिस्तान, सीवरेज के मेंटेनेंस जैसे महत्वपूर्ण काम होना तो दूर, इन पर पिछले तीन साल में चर्चा तक नहीं हुई है। इन बिंदुओं को लेकर हमारे मीडिया कर्मी ने हेरिटेज के 100 पार्षदों से बात की तो 85 ने खुलकर कहा कि मेयर विवाद हल नहीं होने तक शहर का विकास ठप रहेगा। इनमें कांग्रेस के 42, निर्दलीय 5 और भाजपा के 38 पार्षद शामिल हैं। बता दें कि मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के डर से फरवरी 2021 के बाद साधारण सभा नहीं हुई। तीन साल में कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास, रफीक खान व अमीन कागजी मेयर को हटाना चाहते थे, जबकि तत्कालीन मंत्री महेश जोशी मेयर के पक्ष में आ खड़े हुए।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार मेयर मुनेश पर निर्णय को लेकर विवाद खड़ा नहीं करना चाहती है। वहीं, कांग्रेस इस मामले में इसलिए चुप है, क्योंकि उनकी तरफ से कोई कमान संभालने वाला नहीं है। यहां तक कि खुद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मेयर मुनेश का पक्ष ले चुके हैं। भाजपा व कांग्रेस के पार्षद ही नहीं, विधायक भी चाहते हैं कि मेयर मुनेश गुर्जर को बदला जाए, लेकिन किसे मेयर बनाया जाए इसे लेकर पसोपेश की स्थिति है। भाजपा आलाकमान का जो इशारा विधायकों तथा पार्षदों तक पहुंचा है उसके तहत लोकसभा चुनाव के बाद यानी जुलाई तक मेयर बदले जाने के संकेत मिले हैं। यही नहीं, भाजपा ने कांग्रेस के 11 पार्षदों से संपर्क किया है, ताकि भाजपा का बोर्ड बनाया जा सके और भाजपा अपनी नई मेयर भी बना सके।

हेरिटेज की सधारण सभा के दौरान हुआ था हंगामा।
हेरिटेज की सधारण सभा के दौरान हुआ था हंगामा।

पार्षद के साथ मारपीट का आरोप

कांग्रेस से भाजपा में आए पार्षद नीरज अग्रवाल ने पिछले दिनों कुछ लोगों पर ऑफिस में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि फुटेज थाने को सौंपने के बावजूद मामला दर्ज नहीं हुआ। पुलिस मामले को पारिवारिक बता रही है। नीरज क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि हेरिटेज निगम की साधारण सभा में जब विधायकों के बीच विवाद हुआ था, तब नीरज ने खुलकर कांग्रेसी विधायक की मुखालफत की थी।

एक्सपर्ट व्यूः अशोक सिंह, पूर्व लॉ डायरेक्टर डीएलबी

  • सरकार चाहे तो राजस्थान नगर पालिका की धारा 39 के तहत न्यायिक जांच बैठाकर मेयर व पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
  • हेरिटेज निगम के पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है, जो कि राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 53 में मेयर विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रावधान है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नियम 2017 बनाए गए हैं।
  • अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिला कलेक्टर को 75 पार्षदों द्वारा लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत करना होगा। इस पर एक माह में कलेक्टर हेरिटेज निगम की बैठक बुलाएंगे। नगर पालिका के नियम व अधिनियम में संशोधन का अधिकार राज्य सरकार के पास सुरक्षित है।

Related Articles