[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमती रमादेवी मुरारका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकुंदगढ़ झुंझुनूं का केंद्रीय स्तर पर पीएम श्री योजना में चयन।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

श्रीमती रमादेवी मुरारका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकुंदगढ़ झुंझुनूं का केंद्रीय स्तर पर पीएम श्री योजना में चयन।

प्रधानाचार्य व स्टाफ का कस्बेवासियों व अधिकारियों ने किया अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

मुकुंदगढ़ : श्रीमती रमादेवी मुरारका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकुंदगढ़ का केंद्रीय व राज्य सरकार की पीएम श्री योजना में चयन हुआ है। इस योजना में राज्य के श्रेष्ठ विद्यालयों का चयन होता है जो नामांकन, परीक्षा परिणाम व अन्य निर्धारित मापदंडों को पूरा करता है।

पहले स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर से व जिला स्तर के अधिकारियों की समिति जांच कर प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेजती है फिर वहां से श्रेष्ठ चयनित विद्यालयों के प्रदताव केंद्र सरकार को भेजे जाते हैं, फिर चयन होता है।

उल्लेखनीय कि रमादेवी स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी तंवर,स्टाफ व भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय का नामांकन भी अभूतपूर्व बढा है जिससे 500 से अधिक नामांकन होने से राज्य सरकार ने कन्या महाविद्यालय भी स्वीकृत किया था। परीक्षा परिणाम व भौतिक सुविधाओं में भी बहुत सुधार हुआ है।

इसी का परिणाम है कि आज विद्यालय राज्य स्तर के श्रेष्ठ विद्यालयों में चयनित हुआ है। इस योजना में विद्यालय विकास के लिए दो करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मिलेंगे। इसी खुशी में आज कस्बेवासियों व ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय में सम्मान कार्यक्रम रखा।

इस अवसर पर सभी शहर वासियों व गणमान्य जनों द्वारा विद्यालय परिसर में उपस्थित होकर खुशी व्यक्त की गई। विद्यालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ अशोक शर्मा, मुकुंदगढ़ अध्यक्ष मनीष चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, संतोष शर्मा, अरविंद चौबे, महेश जाजम, मूलचंद पार्षद, विशंभर शर्मा, रामावतार, सुमित्रा चौबे, मुरारी लाल मुरारका, गफ्फार काजी, सुरेंद्र पोरवाल, विनोद बिरख, कंचन आदि उपस्थित रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ अशोक शर्मा, अध्यक्ष मनीष चौधरी, एसडीएमसी सदस्य एवं शहर वासियों द्वारा विद्यालय की संस्था प्रधान मीनाक्षी तंवर एवं समस्त स्टाफ सदस्यों का माला पहनकर सम्मान किया गया व धन्यवाद दिया गया। समस्त मुकुंदगढ़ शहर में इस चयन से जबरदस्त खुशी का माहौल है।

Related Articles