इस्लामपुर में हुआ अंबेडकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कस्बे की गोयन बस्ती में बुधवार को डॉ. अंबेडकर सामुदायिक भवन का शिलान्यास वैदिक विधिविधान से किया गया। पं. विनाद शर्मा ने पूजा अर्चना करवाई। अंबेडकर भवन का शिलान्यास सरपंच आमीन मणियार व पूर्व जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी के सानिध्य में हुआ। महिलाओं की ओर से मंगलगीत गाकर खुशी मनाई गई।
समारोह में अंबेडकर नव निर्माण समिति के अध्यक्ष दीनदयाल गर्वा, मंत्री महेन्द्र गोयन, कोषाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र गोठवाल, शिशुपाल सैनी, मोहनलाल गोयन, कन्हैयालाल गोयन, पूर्व सरपंच आशाराम बरवड़, नन्दलाल गोयन, दामोदर गर्वा, मालाराम तानान, संजय, सुनील, पूर्णमल, राजेंद्र प्रसाद, रामावतार व राजू गोयन सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।