[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चांदना बोले- भजनलाल सरकार ड्राइवरलेस वंडर कार की तरह:कहा- किसानों पर गोलियां चलवाकर पीएम किस परिवार की बात कर रहे हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चांदना बोले- भजनलाल सरकार ड्राइवरलेस वंडर कार की तरह:कहा- किसानों पर गोलियां चलवाकर पीएम किस परिवार की बात कर रहे हैं

चांदना बोले- भजनलाल सरकार ड्राइवरलेस वंडर कार की तरह:कहा- किसानों पर गोलियां चलवाकर पीएम किस परिवार की बात कर रहे हैं

जयपुर : कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने पीएम मोदी और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। अशोक चांदना ने कहा कि पिछले तीन महीने से जनता बिना ड्राइवर की गाड़ी में बैठी है, जैसे वंडर कार बिना ड्राइवर के चलती है वैसे ही हालात हैं। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिख रही। चांदना जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। चांदना ने मोदी का परिवार मुहिम पर निशाना साधते हुए कहा- आज पीएम मोदी कहते हैं कि पूरा देश उनका परिवार है, तो क्या किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान उनका परिवार नहीं हैं? प्रधानमंत्री किस परिवार की बात कर रहे हैं? किसानों पर गोली चला रहे हैं, उन्हें कुचल रहे हैं। पहले किसान आंदोलन के समय किए गए वादे नहीं निभाने के कारण अब किसान फिर से आंदोलन कर रहे हैं।

चांदना ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने और MSP देने का वादा किया जो आज तक पूरा नहीं हुआ। 700 किसान शहीद हो गए, आज भी न्याय के लिए सड़क पर हैं। हमारी सरकार बनने पर किसानों के साथ न्याय होगा, खड़गे साहब और राहुल गांधी ने किसानों को MSP की कानूनी गारंटी का वादा किया है।

पीएम मोदी ने गारंटी शब्द कांग्रेस से चुराया

अशोक चांदना ने कहा- आजकल पीएम मोदी की गारंटी का ज्यादा जुमला चल रहा है, उसकी भी पोल खुल रही है। गारंटी शब्द भी उन्होंने कांग्रेस से चुराया है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने खाद्य सुरक्षा गारंटी, न्यूनतम आय गारंटी योजना (नरेगा), खाद्य सुरक्षा के जरिए हर जरूरतमंद को भोजन और आरटीई के जरिए हर बच्चे को शिक्षा की गारंटी दी है।पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी ऐसी कई गारंटी दी और उन्हें पूरा किया।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स या अंदरूनी गैंगस्टर फोर्स बनाई

चांदना ने कहा- पेपर लीक पर भाजपा ने खूब हल्ला मचाया है लेकिन अब इनके राज में पेपरलीक हो रहे हैं, अलवर में हुआ तो ये चुप हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उन्होंने “गैंगस्टर फोर्स” बनाई है, अब वो सुनिश्चित करें कि उन्होंने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनाई है या कोई अंदरूनी “गैंगस्टर फोर्स” बनाई है। कांग्रेस नेताओं के भाजपा में जाने के सवाल पर चांदना ने कहा कि ये पहले कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे लेकिन अब तो भाजपा कांग्रेसयुक्त हो गई है।
कांग्रेस पंचायत स्तर पर चलाएगी किसान जागृत अभियान

चांदना ने कहा- जल्द ही कांग्रेस की ओर से किसान जागृत अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत गांव-ढाणी में जाकर किसानों से संवाद किया जाएगा।

Related Articles