जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में चुनाव संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में नियुक्त नोडल अधिकारियों को अपने दायित्व एवं कायोर्ं का बखूबी निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मतदान दलों के गठन व प्रशिक्षण, चुनाव में उपयोग ले जाने वाली आईटी एप्लीकेशंस की ट्रेनिंग, लोकसभा चुनाव में 24 घंटे कंट्रोल रूम के संचालन सहित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि चुनावों से संबंधित तैयारियां पूर्ण रखें जिससे आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन सौकरिया, एसडीएम बृजेश गुप्ता, एसडीएम सुप्रिया कालेर, एसडीएम दयानंद रूहिल, आरएएस हवाई सिंह सहित संबंधित प्रकोष्ठों के नोडल व सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।