[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इस्लामपुर में लगा श्रम विभाग की योजनाओं का शिविर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इस्लामपुर में लगा श्रम विभाग की योजनाओं का शिविर

इस्लामपुर में लगा श्रम विभाग की योजनाओं का शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : श्रम विभाग झुंझुनूं की ओर से मंगलवार को जिले के इस्लामपुर ग्राम पंचायत में विभाग की ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के पंजीयन के संबंध में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 72 लोगों के ई श्रम एवं 34 लोगों के प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत पंजीयन किए गए। शिविर में श्रम विभाग के जिला प्रबंधक हेमन्त चौधरी, लेखाकार प्रवीण कुमार, हरिश चन्द्र भालोठिया, विनोद नूनियां उपस्थित रहे।

6 मार्च को ग्राम पंचायत माखर तथा 7 मार्च को ग्राम पंचायत भडौन्दा खुर्द में शिविर आयोजित होंगे। उक्त दोनों योजनाओं में पंजीयन के लिए पात्रता रखने वाले श्रमिक किसी भी सीएससी या ईमित्र केन्द्र से अपना पंजीयन निःशुल्क करवा सकते है। इसके लिए आवेदक का आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नम्बर आवश्यक होगा।

गौरतलब है कि श्रम एंव रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे धोबी, मोची, ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले श्रमिक, स्टेट वेंडर, घरेलू श्रमिक, कुली, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, नरेगा श्रमिक, मिड डे मील श्रमिक, ऑनलाइन कपनी और कोरियर से जुड़े हुए श्रमिक, चौकीदार, ड्राइवर, रसोईया, देखभाल करने वाली नर्स, भवन एवं सन निर्माण कर्मकार, दुकानदार, भोजनालय, धर्मशाला, पार्लर, स्पा, यात्रा आदि के संचालन में सहायता करने वाले, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, ठेला चालको के लिए ई-श्रम कार्ड एवंम् प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत पेंशन आवेदन किए जा रहे हैं।

Related Articles