युवक ने अलवर की युवती से की लव मैरिज:घर वाले दे रहे धमकी, एसपी से की सुरक्षा देने की मांग
युवक ने अलवर की युवती से की लव मैरिज:घर वाले दे रहे धमकी, एसपी से की सुरक्षा देने की मांग

चुरू : चूरू के झरिया गांव के एक युवक ने अलवर की युवती से मंदिर में लव मैरिज कर ली। सुरक्षा के लिए दोनों एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई।
एसपी ऑफिस में अलवर के चौबारा गांव की निक्की खन्ना (19) ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से झरिया गांव के बाबूलाल उर्फ ऋतिक से शादी कर ली है। बाबूलाल (27) ने बताया कि वह अलवर के धारूहेड़ा में जॉब करता है। वह चूरू के झरिया गांव का रहने वाला है। जिसने 12वीं तक पढ़ाई की है। ढाई साल पहले निक्की के मामा की शादी में वह उसके गांव गया था। जहां उसकी मुलाकात निक्की से हुई। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातें शुरू हो गई। करीब तीन महीने पहले निक्की ने अपने घरवालों को इस रिश्ते के बारे में बताया, लेकिन अंतरजातीय रिश्ता होने की वजह से निक्की के घर वालों ने मना कर दिया। अब निक्की के घर वाले उसकी दूसरी जगह रिश्ता करना चाह रहे थे। रिश्ता होने से पहले ही निक्की और बाबूलाल ने 28 फरवरी की रात को घर छोड़ दिया। दोनों कार से चूरू आ गए। 29 फरवरी को दोनों ने चूरू के चांदनी चौक के एक मंदिर में शादी कर ली। निक्की ने बताया कि वह दसवीं तक पढ़ी हुई है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। दोनों को जान का खतरा है। इसलिए सुरक्षा के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे हैं।