अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने ग्रहण किया पदभार
अधिकारी कर्मचारी व शिक्षा अनुदेशकों ने किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के नए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। अल्पसंख्यक कार्यालय में अधिकारियों एवं कार्मिकों की ओर से उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। शकील अहमद जयपुर से स्थानांतरित होकर विभागीय आदेशों से झुंझुनूं के जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पद पर नियुक्त किए गए है।
इस दौरान अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझड़िया, राज. मदरसा बोर्ड के अकादमिक अधिकारी मोहम्मद रफीक, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र कुमार, वरिष्ठ सहायक कर्मपाल , आरिफ, विमलेश मिश्रा, मोहम्मद हारुन कुरैशी, शिक्षा अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष आरिफ किलानिया, फारुक सोंलकी, फराज खान, अब्दुल हमीद, अकिला बानो, समीरा, मुजाहिद, इकरार अहमद, पुरषोत्तम, आरिफ खत्री, सुलताना, शाहिद, जावेद, मोहसिन, हीना व खैरूनिशा सहित कई लोग मौजूद थे।