[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राइजिंग लाइन से पानी चोरी कर पत्थर कटाई:पीएचईडी दस्ते ने भरा वीसीआर, शिकायत के बाद अवैध कनेक्शन हटा रही टीम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राइजिंग लाइन से पानी चोरी कर पत्थर कटाई:पीएचईडी दस्ते ने भरा वीसीआर, शिकायत के बाद अवैध कनेक्शन हटा रही टीम

राइजिंग लाइन से पानी चोरी कर पत्थर कटाई:पीएचईडी दस्ते ने भरा वीसीआर, शिकायत के बाद अवैध कनेक्शन हटा रही टीम

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर समेत इलाके में पेयजल संकट के चलते अवैध कनेक्शनों की जांच करने निकले पीएचईडी के दस्ते को राइजिंग लाइन से पानी चोरी कर पत्थर कटाई फैक्ट्री चलाने का मामला पकड़ में आया है। आरोपी के खिलाफ वीसीआर भरकर कानूनी कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार शहर में इन दिनों पेयजल किल्लत के चलते लोग काफी परेशान हो रहे हैं। पीएचईडी के दफ्तर में बार-बार शिकायतें जाने से अधिकारियों के निर्देश पर अवैध कनेक्शनों की पड़ताल करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। एईएन मोतीलाल सैनी के नेतृत्व में टीम ने जांच अभियान के दौरान बुधवार की शाम पाळी डूंगरी के पास एक पत्थर चिराई फैक्ट्री में अवैध कनेक्शन पकड़ा है। धोलाखेड़ा ट्यूबवैल से जमात पंप हाऊस जाने वाली राइजिंग लाइन से फैक्ट्री के लिए अवैध कनेक्शन करके प्रतिदिन लाखों लीटर पानी चोरी किया जा रहा था। टीम ने पानी चोरी करते रंगे हाथों पकड़कर कार्रवाई की। टीम में जेईएन विकास शर्मा, कजोड़मल सैनी, नंदलाल सैनी, मोहनलाल सैनी आदि मौजूद थे।

उदयपुरवाटी कार्यवाहक सहायक अभियंता मोतीलाल सैनी ने कहा कि अवैध कनेक्शनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राइजिंग लाइन से कनेक्शन करके पानी चुराने का मामला पकड़ा है। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles