ICAI जयपुर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित:सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के 19वें अवॉर्ड सेरेमनी में 7 राज्यों के मेंबर्स हुए शामिल
ICAI जयपुर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित:सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के 19वें अवॉर्ड सेरेमनी में 7 राज्यों के मेंबर्स हुए शामिल

जयपुर : सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) की जयपुर ब्रांच को “अत्यधिक सराहनीय शाखा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार” दिया गया। हाल ही में हुए सीआईआरसी के 19वें अवॉर्ड सेरेमनी में ICAI जयपुर को लार्ज और मेगा दोनों ही श्रेणी में सीआईआरसी 2023 के इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही जयपुर ब्रांच को सीआईआरसी का “सीएसआर कार्यों के लिए भी सर्वश्रेष्ठ शाखा” का अवॉर्ड दिया गया ।

जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और सचिव सीए विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का सम्मान प्राप्त होना जयपुर शाखा और हम सभी सदस्यों के लिए गर्वशील पल है। यह अवॉर्ड अपने आप में प्रमुख स्थान की पुष्टि करता है । सीआईआरसी के 19वें अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन पहली बार जयपुर ब्रांच में हुआ। इस सेरेमनी में 7 राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड के मेंबर्स शामिल हुए। इन राज्यों में कुल 50 ब्रांच आती है। इस पुरस्कार के लिए जयपुर शाखा का चयन होना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने बताया- सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) आई.सी.ए.आई. की सबसे बड़ी काउंसिल है जिसके अन्तर्गत 7 राज्य आते है।इस समारोह के दौरान माइक्रो, स्मॉल और मध्यम श्रेणी में आने वाली ब्रांचो को भी पुरस्कृत किया गया।इनका चयन सीआईआरसी पैनल पूरे सालभर में ब्रांचो की ओर से किये गए कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाता है । इस मौके पर सीआईआरसी के सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स व रीजनल काउंसिल मेंबर्स भी उपस्थित रहे । सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स सीए प्रकाश शर्मा ने इस पुरस्कार के लिए जयपुर ब्रांच मैनेजिंग कमिटी और और सभी सदस्य जो इस सफलता के पीछे हैं उनको उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी।