PHED मंत्री के सामने शेखावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी:BJP कार्यकर्ताओं ने लगाया नारा- मोदी तुझसे बैर नहीं, शेखावत तेरी खैर नहीं
PHED मंत्री के सामने शेखावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी:BJP कार्यकर्ताओं ने लगाया नारा- मोदी तुझसे बैर नहीं, शेखावत तेरी खैर नहीं

जोधपुर : PHED और भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के जोधपुर दौरे पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखने को मिली। मंत्री कलेक्ट्रेट पर जलदाय विभाग के अधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंचे थे। वे अंदर मीटिंग ले रहे थे और बाहर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी। कार्यकर्ता ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, शेखावत तेरी खैर नहीं’ के नारे लगाते रहे।
इसके बाद जैसे ही कन्हैयालाल चौधरी बाहर निकले, उन्हें कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ने तो यहां तक कह दिया कि इस बार जोधपुर के सांसद की जमानत जब्त होगी। इस पर मंत्री ने उन्हें समझाया, लेकिन बात नहीं बनी तो मंत्री कन्हैयालाल वहां से निकल गए।

गंदा पानी पीने को मजबूर’
मंत्री कन्हैयालाल दोपहर को कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए हॉल में मीटिंग के लिए पहुंचे थे। इस दौरान भाटेलाई पुरोहितान से फरियाद लेकर आए भाजपा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सतीश राजपुरोहित ने कहा- 10 साल से हमारे एक ही सांसद हैं। लेकिन, बीजेपी सरकार बनने के बाद सिर्फ आधा घंटा पानी आ रहा है। ऐसा क्यों? हम गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा- गांव वालों को पीने का पानी दिलवा दीजिए। इसके बाद मंत्री कन्हैयालाल ने कहा- ये राजनीति नहीं चलेगी। गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद दीजिए, जो ERCP लाए हैं। इसके बाद वे गाड़ी में बैठ गए। मंत्री बार-बार कहते रहे- शेखावत काे धन्यवाद दीजिए।

इस पर राजपुरोहित ने कहा- सांसद की जमानत जब्त हो जाएगी, आप सर्वे करवा लीजिए। 80 प्रतिशत जोधपुर के लोग इन्हें पसंद नहीं करते। इसके बाद मंत्री की सुरक्षा में लगी पुलिस ने सतीश राजपुरोहित को अलग किया और मंत्री अपनी गाड़ी से रवाना हो गए।

इससे पहले दाेपहर 1 बजे सर्किट हाउस में भी मंत्री कन्हैयालाल को विरोध का सामना करना पड़ा था। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इशारे पर एक्सईएन जेतसिंह का ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था और नारेबाजी की थी। (पढ़ें पूरी खबर)