नहर की मांग को लेकर धरना:1994 के समझौते के अनुसार पानी देने की मांग की
नहर की मांग को लेकर धरना:1994 के समझौते के अनुसार पानी देने की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
चिड़ावा : चिड़ावा सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लाल चौक पर नहर की मांग कर रहे किसानों का धरना 57वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा के बैनर तले किसान सुनील चाहर की अध्यक्षता में धरने को संबोधित करते हुए करण सैनी ने कहा कि चिड़ावा के सैकड़ों की संख्या में युवाशक्ति दल शेखावाटी क्षेत्र के लिए नहर संघर्ष आन्दोलन के सहयोग में कन्धे से कन्धा मिला कर साथ खड़े हैं। शेखावाटी क्षेत्र में सिंचाई के पानी बिना हमारे जीवन का आधार जीरो है। ऐसे में हम किसी भी हद तक आन्दोलन को लेकर जाएंगे।
अन्य वक्ताओं ने भी 1994 के समझौते के अनुसार पानी देने की मांग की। धरने को किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आंदोलन किसान और जनमानस के पक्ष में है, ना किसी पार्टी के लिए राजनीति से दूर होकर जीवन की लड़ाई है।
धरने पर जगराम, मनरुप, राकेश, सतवीर जाखड़, बनवारी झाबर, लोकेश, जीतू यादव, कलदीप जांगिड़, रणधीर, धर्मपाल, रणवीर, बनवारीलाल, कपिल, सतपाल, प्रभुराम, शीशराम, महेश, महेन्द्र, सौरभ, जयसिंह, मनोज, रणसिह, सुमेर मौजूद रहे।