[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं SP राजर्षि राज ने की युवाओं से अपील:कहा- अपराधियों को रोल मॉडल न बनाएं, अच्छे लोगों को फॉलो करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं SP राजर्षि राज ने की युवाओं से अपील:कहा- अपराधियों को रोल मॉडल न बनाएं, अच्छे लोगों को फॉलो करें

एसपी राजर्षि राज वर्मा मीडियाकर्मियों से हुए मुखातिब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के नव नियुक्त एसपी राजर्षि राज वर्मा ने मंगलवार को कहा कि युवा अपराधियों को रोल मॉडल न बनाएं, अच्छे लोगों को फॉलो करें। उन्होंने कहा- आज सोशल मीडिया पर युवा मिसगाइड हो रहे हैं। एक ट्रेंड चल पड़ा है। युवा गलत लोगों को फॉलो कर रहे हैं, उनके प्रभाव में आकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। इस वजह से अपराध बढ़ रहे हैं।

एसपी राजर्षि राज मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की जो प्राथमिकता है, उनका प्रभावी तरीके क्रियान्वयन प्राथमिकता रहेगी। अपराध रोकथाम पर स्पेशल फोकस रहेगा। इसको लेकर एक बार सभी थाना अधिकारियों से एक बार चर्चा करेंगे। टीम वर्क बनाकर कार्य किया जाएगा। पुलिस की बीट प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव शांति से व निष्पक्ष तरीके से करवाना उनकी पहली प्राथमिकता में रहेगा।

एसपी राजर्षि राज ने कहा कि वे स्कूल और कॉलेज जाकर युवाओं से मिलेंगे, उनकी समस्याओं को जानेंगे। अपराधियों गतिविधियों में शामिल लोगों से दूर रहने के लिए प्रयास करेंगे।

राजर्षि राज वर्मा इससे पहले टोंक व डूंगरपुर में एसपी, राज्यपाल के एडीसी तथा बांसवाड़ा सर्किल में सहायक पुलिस अधीक्षक रह चुके। वर्मा मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे सोमवार देर रात झुंझुनूं पहुंचे थे। आज सुबह पत्रकारों से चर्चा कर अपने इरादे जाहिर किए।

Related Articles