आरबीएम गैंग को फोलो करने वाले फोलोवर्स किये गये गिरफ्तार
आरबीएम गैंग को फोलो करने वाले फोलोवर्स किये गये गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने अपराधियों को सोशल मिडिया पर फोलो करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये दो को किया गिरफ्तार । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरबीएम गैंग को फोलो करने वाले फोलोवर्स पकंज उर्फ बाबा व रणजीत को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया व स्वीफट गाड़ी को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया । पंकज उर्फ बाबा के पूर्व मे आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो कुछ दिन पहले से जेल से जमानत पर बाहर आया है ।
पुलिस द्वारा गठित टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, अनिल कुमार, ओमप्रकाश, विकास कुमार, वीरेन्द्र सिंह, कपिल कुमार, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा व सुनिल कुमार शामिल रहे ।