खेतड़ी नगर पुलिस थाने में पहली बार हुई ऐसी विदाई : थानाधिकारी को घोड़ी पर बैठा कर दी विदाई

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर पुलिस थाने में पहली बार हुई ऐसी विदाई, थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर का स्थानांतरण होने पर पुलिस स्टाफ व ग्रामीणों ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर व एएसआई राजेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल अरुणा, दीपक, मनोज व अमित का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
थानाधिकारी ने संबोधन में कहा पुलिस का काम अपराधियों की रोकथाम होता है खेतड़ी नगर की शांति व्यवस्था व अपराधों में कमी लाने के लिए भरपूर कोशिश की गई आने वाला पुलिस अधिकारी भी कानून व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के बाद थानाधिकारी को घोड़ी पर बैठाकर डीजे के साथ विदाई यात्रा निकाली गई। जिसमें पुलिस कर्मचारी व ग्रामीणो ने नाचते हुए विदाई दी।
इस मौके पर समाजसेवी हरिराम गुर्जर, झंडू राम, प्रकाश, बबलू अवाना, रामनिवास लादी, महिपाल, राजेश, अमरचंद, मनीष, राजेंद्र, चंद्रपाल, योगेश, संदीप, सरोज, नरेश, कांता, सुशीला, अनिल सहित अनेक पुलिस स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।