राजपाल यादव ने संभाला पचेरी थाने के एसएचओ का पदभार
राजपाल यादव ने संभाला पचेरी थाने के एसएचओ का पदभार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास शर्मा
पचेरी (बुहाना) : थाने के नए एसएचओ राजपाल यादव ने देर शाम को पद संभाल लिया। थानाधिकारी राजपाल यादव चिड़ावा से स्थानांतरित होकर आए हैं। यादव ने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और पेडिंग मामलों का जल्द निस्तारण किया जाएगा। उन्होने बताया की बोर्डर इलाका होने के कारण गस्त बढाई जाएगी एंव हरियाणा से आने वाले संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जायेगी।