भार वाहनों का कर जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च
भार वाहनों का कर जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च

खेतड़ी : जिला परिवहन कार्यालय खेतड़ी में भार वाहनों का अग्रिम टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। परिवहन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि परिवहन विभाग में एमनेस्टी स्कीम 2024 के अनुसार 31 मार्च तक के टैक्स जमा कराने पर पेनल्टी में 100 प्रतिशत छूट दी है। खुर्द बुर्द वाहनों का खुर्द-बुर्द की दिनांक तक का बकाया टैक्स जमा करवाने पर 100 प्रतिशत छूट दी गई है। इसी प्रकार ई-रवना के वाहनों के चालानों के निस्तारण में भी 96 प्रतिशत तक छूट का प्रावधान किया गया है। वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए विभाग द्वारा सिंघाना व उदयपुरवाटी में अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे।