Kisan Andolan: छावनी में बदला गाजीपुर, किसानों को रोकने के लिए लगाए गए कंटेनर-क्रेन, तस्वीरों में देखें हालात

Kisan Andolan: सुरक्षा के लिहाज से गाजीपुर बॉर्डर छावनी में तब्दील है। किसानों के दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने के आह्वान के बाद पुलिस ने यहां सख्ती बढ़ा दी है। साथ में आम लोगों की सहूलियत का ख्याल भी रखा है। दिल्ली-मेरठ रूट पर आवागमन के लिए चारों लेन दिनभर खुली रहीं। सुबह-शाम पीक आवर में ट्रैफिक धीमा रहा, जबकि दिनभर सामान्य रहा। सीमा के एक ओर दिल्ली पुलिस और दूसरी तरफ यूपी पुलिस तैनात दिखी।
गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मी


