किसान आंदोलन में कानूनी सहायता के लिए लीगल टीम गठित:सीकर के मानवाधिकार एडवोकेट अखिल चौधरी कॉर्डिनेटर नियुक्त
किसान आंदोलन में कानूनी सहायता के लिए लीगल टीम गठित:सीकर के मानवाधिकार एडवोकेट अखिल चौधरी कॉर्डिनेटर नियुक्त

सीकर : किसान मजदूर मोर्चा यूनियन की ओर से ‘दिल्ली चलो’ किसान आंदोलन को समर्थन देने और मामलों में कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष कानूनी टीम का गठन किया गया है। टीम का कॉर्डिनेटर सीकर जिले के कटराथल गांव के रहने वाले मानवाधिकार एडवोकेट अखिल चौधरी को नियुक्त किया गया है। ये पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन से संबंधित सभी कानूनी मुद्दों और मुकदमों से निपटने के लिए अखिल चौधरी किसानों की सहायता करेंगे।
पूर्व विधायक के हैं पोते
एडवोकेट अखिल चौधरी सीकर के पूर्व विधायक रणमल सिंह के पोते है। चौधरी सार्वजनिक सेवा व पारिवारिक विरासत के साथ न्याय के लिए लड़ने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं। अपने कानूनी प्रयासों के साथ-साथ चौधरी सीकर मेहनत कश यूनियन भी चलाते हैं, जो सीकर की कच्ची बस्तियों में वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित है।
लीगल टीम में ये हैं शामिल
अखिल चौधरी मानवाधिकार समूह पीयूसीएल, जयपुर के पूर्व महासचिव हैं। किसान मजदूर मोर्चा की कानूनी टीम के कॉर्डिनेटर के रूप में उनकी हालिया नियुक्ति किसानों के हित के प्रति उनके अटूट समर्पण को रेखांकित करती है। इसके साथ ही लीगल टीम में एडवोकेट पंकज श्योराण (हिसार), अंजली श्योराण (चंडीगढ़), वर्तिका त्रिपाठी (दिल्ली), मोहित तोमर (दिल्ली) और कपिल कुहाड़ (जयपुर) भी शामिल हैं।