राजगढ़ : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने राजगढ़ उपखंड एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं, आमजन के अभाव-अभियोग सुने
चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को राजगढ़ के उपखंड एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। जिला कलक्टर सत्यानी ने कहा कि क्षेत्र में सैनिकों की संख्या अधिक है। इसलिए उपखंड कार्यालय में सैनिकों के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सैनिकों के लिए अवकाश भी कम ही होते हैं। इसलिए उनकी आवश्यकता व सुविधा के लिए हेल्पडेस्क बनाकर एक कार्मिक की नियमित ड्यूटी लगाई जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी ने उपखंड कार्यालय में परिवाद लेकर आए हुए फरियादियों से उनके अभाव -अभियोग सुने और उपस्थित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रयास करें कि पेंडेंसी न रहे। प्रकरणों का निस्तारण इस प्रकार हो कि आमजन संतुष्ट हों।
राजगढ़ तहसीलदार इमरान खान ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने व्यवस्थओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार जयप्रकाश, सुरेन्द्र, गिरदावर रविप्रकाश चांदल सहित अन्य उपस्थित रहे। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को राजगढ़ के मूंदीताल में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कच्चा जोहड़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा जोहड़ की उपयोगिता के संबंध में बीडीओ नरेंद्र सिंह एवं ग्रामीणों से फीडबैक लिया।