जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में अरडावता गाँव के मोहम्मद जमशेद अली ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में मैथ्स विषय में ऑल इंडिया 101वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन किया। मोहम्मद जमशेद अली के पिता उस्मान अली भारतीय सेना में सुबेदार के पद पर थे ।
सुबेदार उस्मान अली ने बताया कि मोहम्मद जमशेद अली ने अपनी मेहनत से सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया में 101वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हाशिल की, उन्होंने बताया कि मोहम्मद जमशेद अली बचपन से ही पढ़ाई में होनहार था, जमशेद बीएससी (दिल्ली यूनिवर्सिटी) में कॉलेज टॉपर और एमएससी (जमिया यूनिवर्सिटी) में यूनिवर्सिटी टॉपर रह चुके है। इससे पहले इन्होंने GATE परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी। इसके साथ जमशेद पीएचडी भी कर रहे है और इनके इंटरनेशनल लेवल पर रिसर्च पेपर्स भी छप चुके है। उन्होंने ने बताया कि जमशेद का सपना प्रोफेसर बनने का है। ये सफलता अपने ज्ञान, कौशल, लगन और मेहनत को दर्शाती है। जमशेद अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया।
जमशेद ने ऑल इंडिया में 101वीं रैंक प्राप्त करने पर हाजी गुलाम मोहम्मद बेसवा, हाजी अजीज खान, मुस्तफा, जाकिर, भूपेन्द्र पुनिया, परवेश शर्मा, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, सजीदा बनो, आबिदा, सलमा, सहित आदि ग्रामीणों ने बंधाई देते हुए जमशेद के उज्जवल भविष्य की कामना की।