सीकर : सीकर के नए एसपी राममूर्ति जोशी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी भी अपराधी को अब खुले में नहीं घूमने दिया जाएगा। एसपी जोशी ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्राथमिकताओं को जमीनी स्तर पर लागू करवाना है। इसके साथ ही पारदर्शी तरीके से आमजन की सुनवाई हो और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस हो।
एसपी ने कहा कि सीकर एजुकेशन सिटी बन चुका है। जहां वर्तमान में हजारों स्टूडेंट दूसरे शहरों से आकर पढ़ाई कर रहे हैं। यहां आत्महत्या जैसी घटनाएं नहीं हो इसके लिए सीकर पुलिस द्वारा पहले से किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। यदि आवश्यक होगा तो उसमें और भी सुधार होगा। साइबर क्राइम जैसे मामलों का भी जल्द से जल्द खुलासा होगा।
जिले में गैंगवार को रोकने के लिए एसपी ने कहा कि अलग-अलग गैंग से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अपराधी को खुला नहीं घूमने दिया जाएगा। एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम जैसे मामलों में पुलिस का प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द खुलासा करें जिससे कि लोगों के साथ धोखाधड़ी जैसी घटनाएं नहीं हो।
युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को लेकर एसपी ने कहा कि वर्तमान में आधुनिक समाज में युवा नशे के आदि होते जा रहे हैं। ऐसे में प्रयास रहेगा कि इसके लिए पुलिस युवाओं को जागरूक करेगी और नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ भी अभियान चलाए जाएंगे।