22 छात्राओं को की साईकिल विरतण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जितेंद्र कुमार
खेतड़ी नगर : खेतड़ी उपखण्ड के गोठड़ा की शहीद धर्मपाल सैनी राउमा अग्रेंजी माध्यम विद्यालय में सोमवार को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत 22 छात्राओं साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी हरीराम गुर्जर थे जबकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने की।
समाज सेवी हरीराम गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार छात्राओं की शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है, छात्राओं को स्कूल आने में कोई परेशानी न हो इस लिए कक्षा नवमीं की छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरण की जा रही है।
प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने बताया कि कक्षा नवमी की संत्र 2022-23 की 14 छात्राओं को व 2023-24 की आठ छात्राओं को साईकिल वितरण की गई है। साईकिल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने कहा कि पहले स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी, लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी।
इस मौके पर संतलाल, होशियार सिंह, विजय कुमार, शम्भु दयाल, अमीलाल, शबनम, दुर्गा प्रसाद, महिपाल वर्मा, होशियार सिंह आदि मौजूद थे।