नए कलेक्टर शरद मेहरा ने संभाला पदभार:बोले- औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही गणेश्वर धाम को विकसित किया जाएगा
नए कलेक्टर शरद मेहरा ने संभाला पदभार:बोले- औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही गणेश्वर धाम को विकसित किया जाएगा

नीमकाथाना : नीमकाथाना नवसृजित नीमकाथाना जिले में सोमवार को कलेक्टर शरद मेहरा ने पदभार ग्रहण किया। मेहरा डीग से स्थानांतरण होकर नीमकाथाना आए हैं। वहीं श्रुति भारद्वाज को नीमकाथाना से नवसृजित डीग जिले में कलेक्टर लगाया हैं।
जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि नीमकाथाना नया जिला बना हैं। इसको प्रगति की राह पर लाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयास किए जाएंगे। नीमकाथाना में पीने के पानी की समस्या हैं उसको दूर किया जाएगा। गणेश्वर तीर्थ धाम को विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे।। तत्कालीन कलेक्टर ने गणेश्वर धाम को विकसित करने के लिए डीपीआर तैयार करवाई थी जिस पर कहा कि धाम के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा। नीमकाथाना जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हो रहे हैं उन पर गहराई से काम किया जाएगा, जिससे लोगों को रोजगार मिले।