[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा में देवनारायण की 1112 वीं जयंती मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा में देवनारायण की 1112 वीं जयंती मनाई

गायक कलाकार ईन्द्राज मंहासी ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां भण्डारे में उमड़ी श्रद्धा, गांव बस्ती का रहा सहयोग नौजवान कार्यकर्ताओं की मेहनत से सफल आयोजन, सुरेश मीणा किशोरपुरा सहित कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : उदयपुरवाटी उपखण्ड क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में शुक्रवार को हर वर्ष की भांति इस बार भी देवनारायण मंदिर पर भगवान श्री देवनारायण महाराज की 1112 वीं जयंती मनाई गई। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश खटाणा किशोरपुरा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में गायक कलाकार ईन्द्राज मंहासी की मण्डली ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में स्रोताओं के आग्रह पर गुर्जर समाज के क्रांतिकारी नेता स्व कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के गीत पर शानदार नृत्य किया जिस पर स्रोताओं ने खुब आनन्द लिया। दिन में भण्डारे का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसादी पाई ।

इस अवसर पर आदिवासी मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश खटाणा किशोरपुरा, जेपी खटाणा व्याख्याता, महेंद्र बिछवाल, युवा नेता जेपी खटाणा, रामस्वरुप गुर्जर, नरेश खटाणा, सुभाष धाबाई, जागेश्वर धाबाई, पंकज मीणा, महेंद्र खटाणा वार्ड पंच, जीतू खटाणा, विनोद खटाणा, राकेश चनिजा, भवानी चनिजा,छोटूराम खटाणा, सुनील खटाणा, मुकेश खटाणा, शीशराम खटाणा, पप्पूराम खटाणा, राहुल, मोहित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related Articles